• Sat. Feb 22nd, 2025

नोएडा में बिल्डर के खिलाफ सोसाइटी के लोगो ने किया प्रदर्शन,मूलभूत सुविधा न मिलने के कारण लोगों में गुस्सा

Report By : Ankit Srivastav, ICN Network
श्रीराधा स्काई गार्डन सोसाइटी में सैकड़ों निवासियों ने लगातार सातवें सप्ताह भी चिलचिलाती धूप एवं कड़ी दोपहर में जमकर हल्ला बोला। बिल्डर के खिलाफ सोसाइटी के निवासी इकट्ठा हुए और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

निवासियों ने बताया कि श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है एवं जानलेवा समस्याये है। बिल्डर के नाजायज लूट और मूलभूत सुविधाओं की कमी के खिलाफ श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी निवासी आज फिर चिलचिलाती धूप में लगातार सातवें सप्ताह भी बिल्डर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। निवासियों को प्रदर्शन करते हुए सात हफ्ते हो गए लेकिन बिल्डर ने ना तो नाजायज वसूली बंद की और नाही मूलभूत सुविधाओं में कोई सुधार किया।

निवासियों ने बताया कि उन्होंने भी ठान रखा है कि जब तक परियोजना के असली मालिक का पता नहीं चलता। मालिक अपनी जिम्मेदारियों को निभाना शुरू नहीं करता और जब तक मूलभूत सुविधाएं पूरी नहीं होती। हफ्ते दर हफ्ते प्रदर्शन जारी रहेगा। क्योंकि ये बिल्डर पिछले कई सालों में श्री ग्रुप बिल्डर ने आज तक ना तो मूलभूत सुविधाओं एवं जानमाल से संबंधित पेंडिंग प्रोजेक्ट के काम को पूरा करने के लिए कोई काम नहीं किया।

प्रदर्शन कर रहे लोगो ने बताया करीब 8-10 सालों से सोसाइटी चल रही है बावजूद इसके ना तो सोसायटी में फायर फाइटिंग इक्विपमेंट्स है, पूरे बेसमेंट में सीपेज एवं लीकेज है जिससे सोसायटी के टावर कमजोर होते जा रहे है ना ही स्विमिंग में गंदा पानी दिखाने के लिए भर दिया एवं लोगों को बीमार करवाने का पूरा इंतेज़ाम कर दिया है और ना ही क्लब हाउस पूरा बनाया है, सिक्योरिटी एवं हाउसकीपिंग स्टाफ भी आधा कर दिया है।

इसके साथ ही बिल्डर ने निवासियों से बिजली कनेक्शन एवं नया डीजल जनरेटर पावर बैकअप खरीदने के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला करके आधे से भी कम क्षमता का पावर कनेक्शन एवं किराए का डीजल जनरेटर लगवा दिया, जो कि निवासियों को बिजली एवं पावर बैकअप देने के लिए बिल्कुल उपयुक्त नहीं है। जिस वजह से एनपीसीएल की बिजली ट्रिप होती रहती है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *