ग्रेनो वेस्ट स्थित ईकोविलेज-1 सोसाइटी के निवासी रजिस्ट्री न होने से परेशान हैं। उनका कहना है कि 8,000 फ्लैटों में से करीब 1250 फ्लैट की रजिस्ट्री हुई है। बिल्डर के बकाया न चुकाने के वजह से पिछले 8 साल से ग्रेनो प्राधिकरण ने रजिस्ट्री रोकी है। करीब 6700 घर खरीदारों को कब्जा दिया जा चुका है।
निवासियों का कहना है कि अपने घर का पूरा भुगतान कर फ्लैट का कब्जा लिया लेकिन अभी तक टावर का ओस-सीसी नहीं मिला है। इस कारण उनकी अब तक रजिस्ट्री हुई है। उनका कहना है कि हम बैंक से लिए गए लोन को किसी राष्ट्रीयकृत बैंकों में ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मजबूरी में सब उच्चतम ब्याजदर देने को मजबूर हैं।
सुपरटेक ईकोविलेज-1 सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा का कहना है कि हजारों घर खरीदारों ने 2010 में सुपरटेक लिमिटेड में कंस्ट्रक्शन लिंक्ड प्लान के तहत बुकिंग कराई थी जिसमें परियोजना की प्रगति के अनुसार फ्लैट के कब्जा तक समय-समय पर एग्रीमेंट व डिमांड के अनुसार बिल्डर को भुगतान करना होता है।