• Fri. Oct 18th, 2024

‘किसी ने तो दिया…’ नरसिम्हा राव को ‘भारत रत्न’ दिए जाने की घोषणा पर क्या बोले विपक्ष के नेता…

ByICN Desk

Feb 9, 2024

Report By : Himanshu Garg (Political News)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और देश में हरित क्रांति के जनक डॉ एमएस स्वामीनाथन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जाएगा। जिसके बाद विपक्ष के नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ दिए जाने पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। दरअसल, जब लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी से पूछा गया, कांग्रेस ने तो अपनी पार्टी के नेता पीवी नरसिम्हा राव को ‘भारत रत्न’ नहीं दिया? इसके जवाब में चौधरी बोले- अरे! तो क्या हुआ, किसी ने तो दिया है। ये सरकार का डिसीजन है।

सपा मुखिया क्या बोले ?
वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि ‘बहुत बधाई। चौधरी चरण सिंह जी के लिए खुश हैं। हम बहुत खुश हैं।’

लेकिन इसी बीच राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि ”दिल जीत लिया।” साथ ही आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “यह मेरे लिए एक बड़ा दिन और भावनात्मक क्षण है। मैं राष्ट्रपति, केंद्र सरकार और पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि यह उनके दृष्टिकोण का हिस्सा था। तीन पुरस्कार दिए गए हैं. देश की भावनाएं सरकार के इस फैसले से जुड़ी हुई हैं…”

BSP सुप्रीमो ने ये कहा…
बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने ‘X’ पर लिखा, वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा जिन भी हस्तियों को भारतरत्न से सम्मानित किया गया है उसका स्वागत है, लेकिन इस मामले में ख़ासकर दलित हस्तियों का तिरस्कार एवं उपेक्षा करना कतई उचित नहीं. सरकार इस ओर भी ज़रूर ध्यान दे। आगे उन्होंने क्या लिखा देखे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *