• Fri. Oct 24th, 2025
REPORT BY: RITURAJ

आप सभी देशवासियो को ज्ञात है की 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत है ऐसे मे देश भर मे जगह जगह दुर्गा पूजा व रामलीलाओ का आयोजन किया जाता है. इस बार नोएडा की 3 प्रमुख रामलीलाओ मे भी कुछ खास होगा आईए विस्तार से आपको बताते है

श्री सनातन धर्म रामलीला समिति, नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21

शहर की सबसे बड़ी रामलीला नोएडा स्टेडियम में भव्य आयोजन किया जा रहा है. रामलीला के महासचिव संजय बाली ने बताया की 40 वर्षो से निरंतर नोएडा शहर में प्राधिकरण एवं प्रशासन की सहयोग से रामलीला मंचन एवं विजयादशमी महोत्सव का आयोजन रामलीला ग्राउंड, नोएडा स्टेडियम सैक्टर 21ए नोएडा में करते आ रहे है।

रामलीला का मंचन इस वर्ष दिनांक 22.9.2025 से 3.10.2025 तक आयोजन किया जायेगा। जिसमें शहर के सभी गणमान्य नागरिक आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है इसलिये आयोजन को सफलता प्रदान होती है। इस वर्ष 40 वर्ष के प्रयास करते हुए हरी भक्त कला ट्रस्ट द्वारा दिल्ली एवं मुंबई के प्रसिद्ध टीवी व फिल्मी कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन किया जायेगा। जिसमें दशहरा 2.10.2025 को रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतलों का दहन होगा और अगले दिन दिनांक 3.10.2025 को भरत मिलाप के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं डांडिया के साथ इस वर्ष लीला का विश्राम होगा। रामलीला मंचन का शुभ आरंभ दिनांक 22.9.2025 को सायं 07ः00 बजे गणेश पूजन के साथ प्रारंभ होगा। जिसमें संस्था के मुख्य संरक्षक डा. महेश शर्मा गौतमबुद्धनगर सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार, श्री पंकज सिंह माननीय विधायक नोएडा, श्रीमती विमला बाथम पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग उ.प्र., कैप्टन विकास गुप्ता, अध्यक्ष उ.प्र. कृषि अनुसंधान परिषद, श्री नवाब सिंह नागर पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश, श्री पी के अग्रवाल स्वागत अध्यक्ष श्री  पीयूष द्विवेदी, कार्यक्रम संयोजक श्री मधुसूदन दादू जी राष्ट्रीय अध्यक्ष लघु उद्योग भारती,डा. वी.एस. चौहान, सीएमडी प्रकाश हॉस्पिटल उपस्थित रहेगे।

भव्य राम बारात बैड बाजे, रथ, ढोल नगाड़े एवं सुंदर झांकियों के साथ दिनांक 26.9.2025 को श्री सनातन धर्म मंदिर सैक्टर 19, नोएडा से दोपहर 03ः00 बजे प्रारंभ होकर नोएडा के विभिन्न सैक्टर होते हुए रामलीला मैदान, सैक्टर 21ए रात्रि 08ः00 बजे भगवान श्रीराम की बारत पहुंचेगी। मंच की सुंदरता एवं भव्यता पूर्व से भी इस बार और अच्छी से दर्शायी जायेगी । सुंदर एवं प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भव्य एवं अलौकिक मंचन किया जायेगा। मंच एवं पूरे ग्राउंड पर बहुत ही सुंदर लाइट की व्यवस्था एवं आने वाले सभी भक्तों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के द्वारा बुराई का अंत अच्छाई के विजय का पर्व दिनांक 2.10.2025 को विजयादशमी जिसमें रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जायेगा। इस बार के पुतले जो दहन के समय बहुत ही आकर्षित करेंगे इनका साइज रावण 80 फीट, कुंभकरण 75 फीट, मेघनाथ 65 फीट है। रंग बिरंगे अंदाज में पगड़ी पहने बिजली की लाइट से जगमगाते हुए तथा सुंदर आतिषबाजी के साथ दहन किया जायेगा।

प्रशासन द्वारा सभी अनुमतियां प्राप्त कर ली गयी है। मंच की सजावट जो इस बार बहुत ही सुंदर बनायी गई है जिसमें डबल मंच पर रामलीला का मंचन होगा जो एक बहुत ही महल के रूप में दिखाया गया है जिसमें जंगल पहाड़ एवं किला का कार्य पूर्ण किया जा रहा है सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षाकर्मी, स्वयं सेवक, संस्था के सदस्य पदाधिकारी सभी व्यवस्थाओं को देखेंगें। पूरे आयोजन के दौरान खाने- पीने का फूड स्टाल, झूला, सर्कस, फायर क्रैकर शो का भी आयोजन किया जायेगा। रामलीला मंचन देखने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग स्टेडियम में आते हैं और विजय दशमी (दशहरा) के दिन वीआईपी अतिथियों, अधिकारी, प्रमुख व्यक्ति सहित समारोह में लाखों की संख्या में नागरिक शामिल होंगे।

श्रीराम मित्र मंडल, रामलीला, सेक्टर 62 d -पार्क

शहर की सबसे बड़ी रामलीला श्रीराम मित्र मंडल का इस बार भव्य आयोजन किया जा रहा है . रामलीला के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया की सेक्टर-62 के रामलीला मैदान में लीला मंचन का प्रस्तुतीकरण करनेवाली मंडली शिवाकला लोक कल्याण समिति के कलाकारो द्वारा किया जा रहा है

समिति के सभी कलाकार मुरादाबाद में मंच के निर्देशक आलोक राठौर और सह निर्देशक नरेंद्र कुमार के निर्देशन में प्रतिदिन रिहर्सल कर रहे हैं।रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले श्री रामलीला महोत्सव के दौरान 2 अक्टूबर को विजयदशमी के अवसर पर रावण,कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा। समिति के सलाहकार मुकेश गोयल एवं मनोज शर्मा ने बताया कि इस बार पुतले बहुत ही आकर्षक बनाये जा रहे हैं और उसकी लंबाई भी बढ़ायी जा रही है।

मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता ने बताया कि इस बार मंच बड़ा बनाया जा रहा है और दर्शकों के बैठने के लिए ज्यादा सुविधाजनक बनाया जा रहा हैं।तीन मंच को जोड़कर एक बड़ा मंच बनाया जा रहा है।लोगों के बैठने की क्षमता भी बढ़ायी गई है।इस बार 5 हज़ार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।एक हज़ार सोफा और चार हज़ार कुर्सियों की व्यवस्था की जा रही है। समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतनारायण गोयल,बजरंगलाल गुप्ता,मुकेश अग्रवाल एवं गौरव मेहरोत्रा ने बताया कि मंचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। नोएडा पुलिस,निजी सुरक्षा गार्ड के अतिरिक्त समिति के दो दर्जन स्वयंसेवक सुरक्षा कार्य में सहयोग करेंगे।श्रीराम बारात शोभायात्रा समिति के सदस्य एसएमगुप्ता,सुधीर पोरवाल, नवीन पोरवाल और चक्रपानि गोयल ने बताया कि इस बार शोभा यात्रा का स्वागत जगह-जगह होगा।स्थानीय नागरिक भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। समिति के कोषाध्यक्ष राजेंद्र गर्ग एवं सह कोषाध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया कि इस बार शोभा यात्रा में 60-70 बैंड पार्टी के सदस्य होंगे,जो दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी, सेक्टर 46

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेक्टर 46 स्थित श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी रामलीला का भव्य आयोजन किया जा रहा है. रामलीला के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि रामलीला ग्राउंड सेक्टर 46 में 22 सितंबर से 03 अक्टूबर के बीच होने जा रहे हैं रामलीला महोत्सव को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
श्रीराम लखन धार्मिक लीला कमेटी के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि, रामलीला का मंचन “श्री परिवार रघुवंशी संस्कृति मंच” मुरादाबाद के द्वारा संचालित पंडित कृष्ण स्वामी और उनके सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया जाएगा।
रामलीला का स्टेज दो भागों में होगा पहला भाग आया 105 फीट लंबा 8 फुट चौड़ा और 18 फीट ऊंचा होगा। जबकि दूसरा स्टेज 140 फीट लंबा 40 फुट चौड़ा और 6 फीट ऊंचा होगा।

राम बारात 26 सितंबर शुक्रवार को शाम 4:00 बजे से रामलीला ग्राउंड सेक्टर 46 से प्रारंभ होकर सेक्टर 46 सेक्टरों के अंदर घूमते हुए शाम 7:00 बजे तक रामलीला ग्राउंड पर पहुंचेगी। शाम 8:00 बजे से डांडिया नाइट का आयोजन रोटरी क्लब दिल्ली मयूर विहार के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। सुरक्षा के लिए लगभग 70 सीसीटीवी कैमरे ग्राउंड के चारों तरफ लगाए जाएंगे। उसके अलावा 80 गार्ड वह 25 गनर, वह आयोजन समिति के सदस्य चप्पे चप्पे पर निगरानी करने का काम करेंगे।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *