थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सर्फाबाद गांव में 40 वर्षीय गौतम कुमार परिवार के साथ रहते थे। उनके साथ में बेटा उदय भी रहता है। शनिवार रात दस बजे उदय शराब पीकर घर आया। उसने पिता गौतम से कहा कि घर उसके नाम कर दे। गौतम ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। इतनी सी बात पर उदय आगबबूला हो गया और पिता गौतम के सिर पर ईंट से तब तक वार करता रहा जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया।
हत्या के बाद काफी देर तक वह वहीं बैठा रहा। सुबह परिवार के अन्य सदस्य जब कमरे में पहुंचे तो देखा कि गौतम का शव लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है और उदय फरार है। इसके बाद घटना की जानकारी सेक्टर-113 थाने की पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को एक ठिकाने से पकड़ लिया। पुलिस का दावा है कि शुरुआती पूछताछ में उसने शराब के नशे में पिता की हत्या करने की बात स्वीकार की। उधर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बाद में शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। रविवार को ही मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने यह केस दर्ज किया है