सेक्टर-21ए स्थित नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को आयोजित छठवां टी-20 नॉकआउट देवभूमि क्रिकेट महाकौथिग-2025 खेल और संस्कृति का संगम बन गया। टूर्नामेंट के शुभारंभ के मौके पर उत्तराखंड की लोकधुनों और पारंपरिक नृत्यों ने ऐसा माहौल बनाया कि दर्शक भी झूम उठे। कार्यक्रम में प्रतिभागी गढ़वाली और कुमाऊंनी पारंपरिक पोशाकों में नजर आए।
उत्तराखंड के लोकगीतों पर महिलाओं और युवतियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए, वहीं पुरुष प्रतिभागियों ने ढोल-दमाऊं की थाप पर थिरककर सांस्कृतिक समृद्धि की झलक पेश की। स्टेडियम उत्तराखंड की लोकधुनों, तिरंगे झंडों और पारंपरिक वेशभूषा में सजे प्रतिभागियों से खचाखच भरा रहा। गढ़वाल हितसिनी सभा और माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित इस आयोजन में महिलाओं के लिए विशेष सांस्कृतिक सत्र भी हुआ। दोपहर एक बजे से महिला टीमों के बीच मित्रता मैच आयोजित किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। टूर्नामेंट में दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड की कुल 64 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आयोजकों के अनुसार, लगभग 960 खिलाड़ी मैदान में उतरकर अपनी प्रतिभा और खेल-कौशल का प्रदर्शन करेंगे