• Wed. Jan 1st, 2025

दक्षिण कोरिया विमान हादसे में 179 मौतें, केवल 2 लोग ही बच सके

Report By : ICN Network
दक्षिण कोरिया के मुआन हवाई अड्डे पर हुए विमान हादसे में अब तक 179 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। यह देश के सबसे भयावह विमान हादसों में से एक है। हादसे के वक्त विमान में कुल 181 यात्री सवार थे, जिनमें से केवल दो ही जीवित बच पाए। उनकी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है

यह हादसा उस समय हुआ जब बैंकॉक से लौट रहे 15 साल पुराने बोइंग 737-800 विमान का लैंडिंग गियर फेल हो गया। लैंडिंग के दौरान विमान हवाई पट्टी पर फिसलकर एक कंक्रीट की दीवार से टकरा गया, जिससे उसमें भीषण आग लग गई। बचाव दल ने दो चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन बाकी यात्री अब भी लापता हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है

देश की राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी के अनुसार, विमान हादसे में कम से कम 167 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आग पर काबू पाने के लिए 32 दमकल गाड़ियों और कई हेलीकॉप्टरों के साथ करीब 1,560 बचाव कर्मी, पुलिस अधिकारी और सैनिक घटनास्थल पर तैनात किए गए। हवाई पट्टी पर विमान का ध्वस्त मलबा और काले धुएं का गुबार इस हादसे की गंभीरता को दर्शाते हैं

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, हवाई अड्डे के नियंत्रण टॉवर ने लैंडिंग से पहले पक्षियों के टकराने की चेतावनी दी थी और पायलट को वैकल्पिक स्थान पर उतरने का सुझाव दिया गया था। हादसे से ठीक पहले पायलट ने संकट संकेत भी भेजा था। मुआन अग्निशमन केंद्र के प्रमुख ली जियोंग-ह्योन ने बताया कि विमान पूरी तरह से नष्ट हो गया है और केवल इसका टेल असेंबली हिस्सा पहचानने योग्य है

परिवहन मंत्रालय के अनुसार, फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर ब्लैक बॉक्स से निकाला जा चुका है और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर की खोज जारी है। हादसे की वजह लैंडिंग गियर में खराबी और पक्षियों से टकराने की संभावना को लेकर जांच की जा रही है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *