• Sun. Sep 8th, 2024

सपा मुखिया अखिलेश ने अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष के साथ की बैठक,बोले यूपी में पेपर लीक हो रहे, बेरोजगार युवा भटक रहें है…

Report By : Rashid Arif Lucknow (up)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ पार्टी कार्यालय पर उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के साथ बैठक की बैठक में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष आदिल नदवी और उत्तर प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष मौजूद रहे ।

अखिलेश यादव ने समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए योगी और मोदी सरकार पर जमकर हमलावर हुए अखिलेश यादव ने कहा उत्तर प्रदेश में पेपर लीक हो रहे हैं 60 लाख युवाओं के साथ खिलवाड़ हुआ है इस सरकार में बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं ।बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिला है किसान भी परेशान है किसानों की आय दोगुनी करने की सरकार ने बात की थी क्या किसने की आय दोगुनी हुई इस सरकार में पिछड़ों का हक मारा जा रहा है। 69000 शिक्षक भर्ती के 6800 अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका भी रास्ता पॉलिटिकल निकलेगा।

वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीबीआई के द्वारा भेजे गए नोटिस के जवाब में कहा 5 साल से सीबीआई कहां थी हमको अभी नोटिस की पूरी जानकारी नहीं मिली है सोशल मीडिया में नोटिस को लेकर चर्चाएं चल रही है लेकिन अभी तक मेरे पास पूरी जानकारी नहीं है आगे अखिलेश यादव ने सीबीआई के ऑफिस जाने को लेकर कहा आज हमारा पार्टी कार्यक्रम था और हम बैठक में हम कहीं नहीं जा रहे हैं

अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव में सपा के विधायकों के द्वारा क्रास वोटिंग को लेकर कहा हमको दुख इस बात का है कि अब हमको आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी की बातें कौन बताएगा जिन लोगों को सुरक्षा चाहिए थी जिनके ऊपर मुकदमे थे वह लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ चले गए वहीं समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक रहे मनोज पांडे को लेकर अखिलेश यादव ने कहा योगी सरकार चाहे तो उनको डिप्टी सीएम बना दे लेकिन मुझे अफसोस इस बात का है कि आरएसएस और बीजेपी की जो बातें थी अब हमें कौन बताएगा

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *