• Tue. Mar 25th, 2025

राज्यसभा चुनाव में सपा MLA ने की क्रास वोटिंग,BJP को 8 और समाजवादी पार्टी को 2 सीट पर मिली जीत

Report By-TANYA VERMA, Lucknow (UP)
उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर आज सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग हुई। इसमें 395 विधायकों ने वोटिंग की है। 10 सीटों पर 11 कैंडिडेट मैदान में हैं। इसमें बीजेपी के 8 और सपा के 3 तीन हैं। शाम 5 बजे काउंटिंग शुरू हुई जो रात 9 बजे तक चली। बीजेपी के सभी 8 प्रत्याशियों की जीत हुई है। जबकि सपा से जया बच्चन और लालजी सुमन को ही जीत मिली। पूर्व आईएएस आलोक रंजन चुनाव हार गए हैं।

बीजेपी के 7 और सपा के 2 कैंडिडेट की जीत पहले से तय थी। लेकिन,बीजेपी के 8 वें प्रत्याशी संजय सेठ और सपा के तीसरे कैंडिडेट आलोक रंजन को लेकर पेंच फंसा हुआ था। सपा के 7 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की। इनके नाम हैं- राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय, पूजा पाल और आशुतोष मौर्य। इसके साथ ही जनसत्ता लोकतांत्रिक के 2 विधायक और बसपा के इकलौते विधायक ने NDA प्रत्याशी को वोट दिया है।

कुछ इस तरह वोट मिले…

  • अमरपाल मौर्य- 36 वोट
  • RPN सिंह- 34 वोट
  • साधना सिंह- 34 वोट
  • संजय सेठ- 29 वोट
  • संगीता बलवंत बिंद- 36 वोट
  • सुधांशु त्रिवेदी- 38 वोट
  • तेज वीर सिंह- 38 वोट
  • नवीन जैन- 34 वोट
  • सपा के प्रत्याशी
  • जया बच्चन – 34 वोट
  • लालजी सुमन- 34 वोट
  • आलोक रंजन- 16 वोट
  • सपा कार्यकर्ताओं ने अपने ही विधायकों का फूंक दिया पुतला –
राज्यसभा चुनाव में सपा विधायकों ने क्रास वोटिंग की। इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने विधायकों का पुतला फूंका। लखनऊ के परिवर्तन चौक पर विधायकों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। लखनऊ विश्वविद्यालय गेट नंबर-एक के सामने पुतला फूंका गया। विधायक मनोज पांडेय, अभय सिंह, राकेश कुमार पांडेय और पूजा पाल के खिलाफ विरोध जताया गया ।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *