• Tue. Jul 22nd, 2025

सपा विधायक ने स्वामी प्रसाद मौर्य के “कारसेवकों पर गोली” बयान पर काटी कन्नी

ByIcndesk

Jan 10, 2024
Report By : Himanshu Garg (UP Politics)

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने वाला है। 22 तारीख आने में अभी 12 दिन है। इन 12 दिनों में राजनीति में क्या-क्या बवाल होगा ये कोई नहीं जानता। वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव नजदीक है जिसके चलते विपक्ष के नेता लगातार BJP सरकार पर राम मंदिर को लेकर राजनीति करने का आरोप लगा रहे है। लेकिन अगर हम बार यूपी की राजनीति की करें तो यहां समाजवादी पार्टी के नेता आपस में ही जुबानी जंग करने में व्यस्त है। दरअसल, समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए कारसेवकों पर गोलीकांड को सही ठहराया है। मौर्य ने कहा है कि तत्कालीन सरकार ने अमन-चैन के लिए गोली चलवाई थी। उसने अपना कर्तव्य निभाया था।

बताते चले कि ये इससे पहले भी स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू धर्म को लेकर कई बार विवादित बयान दे चुके है। लेकिन इस बार दिए गए बयान से पार्टी के अंदर ही क्लेश मच गया है। दरअसल, सपा और गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह ने स्वामी पर निशाना साधते हुए कहा कि “जो सनातन पर विवादित बयान देते हैं उनको पहले अपने बाप के बारे में जानना चाहिए। अगर अपने बाप के बारे में जानेंगे तो ही वो सनातन के बारे में जान पाएंगे।”

स्वामी के बयान पर भड़के सपा विधायक
विधायक राकेश प्रताप सिंह ने आगे कहा कि सनातन को जानने के लिए समझ की जरूरत है। अखिलेश यादव जी ने हम लोगों की मीटिंग में कहा है कि धर्म पर कोई बात नहीं करेगा। स्वामी प्रसाद के बयान से भड़के सपा विधायक ने ये भी कहा कि किन परिस्थितियों में गोलियां चलाई गई थीं यह मुझे नहीं पता। लेकिन अब कोर्ट के निर्णय से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है उससे जो हिंदू भावना के लोग हैं जो सनातन को मानने वाले हैं उनमें हर्ष है। ऐसे में अगर विवादित बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचती है तो यह गलत है।

अपनी बेटी को समझाएं स्वामी
विधायक राकेश प्रताप सिंह यहां नहीं रुके उन्होंने स्वामी द्वारा लगातार इस तरह के बयान दिए जाने पर ये भी कहा कि सपा में भी लाखों कार्यकर्ता हैं, जो भगवान राम को मानते हैं, जो सनातनी हैं। उन्हें दिक्कत होगी। मैं स्वामी को कहूंगा कि पहले अपनी बेटी को समझाएं। मेरे पास कुछ तस्वीरें हैं जिसमें वह केदारनाथ में दर्शन कर रही हैं। रुद्राभिषेक कर रही हैं और ब्रह्म भोज कर रही हैं। ब्राह्मणों को भोज के बाद दक्षिण भी दे रही हैं। मतलब जो आदमी अपनी बेटी को नहीं समझा पा रहा है वह पूरे हिंदुस्तान में घूमकर हिंदू धर्म पर बोल रहा कि ये धोखा है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव से अपील करते हुए विधायक राकेश सिंह ने कहा कि- मैं अखिलेश यादव से यही कहना चाहता हूं कि आपके निर्देश के बाद भी अगर स्वामी मौर्य नहीं मान रहे हैं तो अब आपको कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *