Report By-Dhirendra Shukla Lucknow (UP)
यूपी के लखनऊ में अखिलेश यादव ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस। अखिलेश यादव का बडा बयान आया सामने।अनंत राम जायसवाल उन लोगों में से थे जिन्होंने समाजवादी आंदोलन आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने के साथ ही अपनी विचारधारा से लोगों को अपने साथ जोड़ने का काम किया।जो सपना बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने देखा उन सपनों को नेता जी ने साकार करने का काम किया।आज हम संकल्प लेते हैं कि उस पीढ़ी ने जो सपना देखा था हम उस पर काम करेंगे।PDA यात्रा और PDA पंचायत की शुरुआत आने वाले समय से हम लोग करेंगे। राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने को लेकर बोले अखिलेश,भाजपा अपने कार्यक्रमों में नही बुलाती, कांग्रेस अपने कार्यक्रमों में नही बुलातीइसलिए यह यात्रा समाजवादी आंदोलन हैं, सपा इसी अपनी तरह से निकलेगी।NCRB का आकड़ा देखे तो भाजपा की सरकार जबसे आई हैं तबसे एक लाख किसान ने आत्महत्या की हैं।अब नौकरियां को खत्म हो गई इसी के साथ सम्मान का रोजगार मिलना भी मुमकिन नहीं हैं।अगर कोई नौजवान अपनी CV दिखाता हैं तो उन्हें वेटर और चपरासी जैसी नौकरी दी जाती हैं।हम वादा करते हैं कि जब समाजवादी पार्टी को मौका मिलेगा तो हम युवाओं को बेहतर रोजगार देंगे। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी नेता माता प्रसाद पांडे का बयान,विधायकों की याचिका एक काम कर दी गई जब हम विधानसभा अध्यक्ष थे तो एक दो याचिाकाई आई थी और सभी को स्वीकार करते थे।याचिका ऐसी चीज है जिसके माध्यम से विधायक अपना काम करवाते हैं। अखिलेश यादव ने निकाली पीडीए रथ यात्रा। 17 जनवरी से 1 फरवरी तक कई जनपदों से होकर निकलेगी पीडीए यात्रा। 2022 चुनाव में जिस तरह से निकली की थी यात्रा था उसी की तर्ज पर एक बार फिर लोकसभा चुनाव में भी शुरू हुवी रथ यात्रा। अखिलेश यादव ने पीडीए यात्रा को झंडी दिखाकर किया रवाना। संविधान बचाओ देश बचाओ की पीडीए यात्रा 17 जनवरी से 1 फरवरी तक पहले चरण की रथ यात्रा को आज झंडी दिखाकर अखिलेश यादव ने किया रवाना।सपा प्रदेश कार्यालय से शुरू हुवी पीडीए रथ यात्रा सैकड़ो की तादात में सपा कार्यकर्ताओं रहे मौजूद।