समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने राजा भैया से मुलाकात की है। इसके राजनीतिक मायने अलग-अलग तरह से माने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि नरेश उत्तम लोकसभा चुनाव में राजा भैया से समर्थन मांगने के लिए पहुंचे हैं। अभी तक की जानकारी सूत्रों से मिली है लेकिन मीडिया में बातचीत के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि राजा भैया और नरेश उत्तम की मुलाकात का क्या निर्णय रहा।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम राजा भैया के घर पहुंचे। राजा भैया से काफी देर तक उन्होंने बातचीत की कयास लगाया जा रहा है की 2024 के लोकसभा चुनाव में समर्थन मांगने के लिए सपा प्रदेश अध्यक्ष राजा भैया के पास पहुंचे थे। आपको बता दें कि राजा भैया लंबे समय तक समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी माने जाते थे लेकिन बाद में उन्होंने अपनी अलग पार्टी बना ली। समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले अपनी सभी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रही है और अलग-अलग परियों के अलग-अलग लोगों से मुलाकात कर हर संभव प्रयास से समर्थन के लिए बातचीत कर रही है।