दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच (विशेष शाखा) अब एक क्लिक में हर किसी की जन्मकुंडली खोल देगा। यानि कोई खुफिया जानकारी या व्यक्ति के बारे में जानकारी एक क्लिक में कंप्यूटर की स्क्रीन पर सामने आ जाएगी। ये सब अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित प्लेटफॉर्म इंटेलिजेंस डेटा मैनेजमेंट टूल (आईडीएमटी) से संभव हो रहा है। साथ ही पासपोर्ट व कंपनियों का वेरीफिकेशन का डाटा भी एक साथ होगा। विशेष शाखा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने पिछले सप्ताह एआई आधारित प्लेटफॉर्म इंटेलिजेंस डेटा मैनेजमेंट टूल (आईडीएमटी) का उद्घाटन किया।
अधिकारी ने बताया कि आईडीएमटी टूल विशेष शाखा के कार्यप्रवाह को स्वचालित, सुव्यवस्थित और आधुनिक बनाने के उद्देश्य से विकसित किया है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईडीएमटी स्पेशल ब्रांच के ऑपरेशंस के लिए एक परिवर्तनकारी छलांग है। इससे दक्षता, सटीकता और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी। इससे पूरी जानकारी एक सर्वर में सेव हो जाएगी, यानि एक डेटा बैंक बनेगा कि किस व्यक्ति ने दिल्ली में कब प्रदर्शन किया था।
कितने लोग प्रदर्शन में शामिल हुए थे और पुलिस अन्य एजेंसियों ने क्या कार्रवाई थी। फलाने आतंकी पुरानी गतिविधियां क्या-क्या थीं। अभी तक ये सूचनाएं मैनुअली होती थीं और उन्हें काफी समय लगता था।