• Sun. Jan 11th, 2026

गुरुग्राम: नए साल पर शहर में 22 स्थानों पर आयोजित होंगे विशेष कार्यक्रम, सादे कपड़ों में मौजूद होंगे पुलिसकर्मी

शहर में 22 स्थानों पर आयोजित होंगे विशेष कार्यक्रम, सादे कपड़ों में मौजूद होंगे पुलिसकर्मी

गुरुग्राम। नववर्ष 2026 की पूर्व संध्या 31 दिसंबर को गुरुग्राम में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों व पार्टियों के दौरान जुटने वाली भीड़ को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा के प्रबंध किए जाएंगे। 31 दिसंबर की शाम व रात को करीब 5,400 पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के निर्देशानुसार जिले में कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।
गुरुग्राम में नववर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत काउंटर असॉल्ट टीमें, बम डिस्पोजल स्क्वॉड, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की विशेष टीमें भी तैनात रहेंगी। ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। वहीं, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की ओर से विशेष अल्कोहल चेकिंग नाके लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की जाएगी। वहीं, कार्यक्रमों के दौरान हुड़दंग करने वालों से गुरुग्राम पुलिस सख्ती से निपटेगी।

22 स्थानों पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
नववर्ष 2026 के उपलक्ष्य में गुरुग्राम में 22 प्रमुख स्थानों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। आयोजन स्थलों पर गुरुग्राम पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। कार्यक्रम स्थलों व शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस अधिकारी अपनी टीमों के साथ विशेष निगरानी रखेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के तहत वर्दीधारी पुलिस के साथ-साथ सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे, जो संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेंगे।

नाकाबंदी और वाहनों की जांच पर रहेगा फोकस
अपराधियों, संदिग्ध व अवांछनीय तत्वों की रोकथाम के लिए गुरुग्राम पुलिस की ओर से व्यापक स्तर पर नाकाबंदी की जाएगी। जिले में 10 इंटरस्टेट नाके लगाए जाएंगे। गुरुग्राम जिले की सीमा के अंदर 68 विशेष नाके स्थापित किए गए हैं। इनमें पूर्व जोन में 32 नाके, पश्चिमी जोन में 21 नाके, दक्षिणी जोन में 8 नाके और मानेसर जोन में 7 नाके लगाए जाएंगे। इन सभी नाकों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और नाकों से गुजरने वाले वाहनों की जांच की जाएगी

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *