• Thu. Jan 29th, 2026

नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे पर बदलेगी स्पीड लिमिट

ByAnkshree

Dec 10, 2025
सर्दियों के मौसम में कोहरे के चलते नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्राधिकरण ने स्पीड लिमिट बदलने की तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि 15 दिसंबर से नई स्पीड लिमिट लागू होने की संभावना है, जिससे सड़क पर दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके। हालांकि, इस मामले में अभी तक प्राधिकरण ने ट्रैफिक विभाग से औपचारिक पत्राचार नहीं किया है।

प्राधिकरण ने बताया कि स्पीड लिमिट बदलाव से पहले एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट बोर्ड लगाए जाएंगे और कई महत्वपूर्ण स्थानों पर रिफ्लेक्टर की व्यवस्था की जाएगी। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वाहन चालक नई स्पीड लिमिट के बारे में पूरी तरह अवगत रहें और उन्हें सड़क पर किसी तरह की असुविधा या भ्रम का सामना न करना पड़े

सर्दियों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है, जिससे एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। प्रबंधन ने कहा कि स्पीड लिमिट कम करने से यह जोखिम काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसके साथ ही ठंड के मौसम में सड़कें फिसलन भरी हो जाती हैं, जिससे हल्के और भारी वाहनों दोनों के लिए एक्सप्रेसवे पर वाहन चलाना जोखिम भरा हो जाता है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के लिहाज से यह कदम उठाया जा रहा है।

प्राधिकरण ने सर्दियों में हल्के वाहनों के लिए वर्तमान स्पीड लिमिट 100 किलोमीटर प्रति घंटे से घटाकर 75 किलोमीटर प्रति घंटे करने का प्रस्ताव रखा है। वहीं, भारी वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 80 किलोमीटर प्रति घंटे से घटाकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे करने की योजना है। इसी तरह नोएडा एक्सप्रेसवे और नोएडा के जोनल रोड व एलिवेटेड रोड की स्पीड लिमिट भी कम की जाएगी। नई स्पीड लिमिट 15 फरवरी तक लागू रहेगी, हालांकि अंतिम निर्णय मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।

सड़क पर वाहन चालकों और पैदल चलने वालों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है। प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि वह नई स्पीड लिमिट और ट्रैफिक संकेतों का पालन करें और सावधानी से वाहन चलाएं, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )