• Tue. Sep 2nd, 2025

ग्रेटर नोएडा: ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, BBA छात्रा की मौत, चार घायल

ग्रेटर नोएडा स्थित कोतवाली दादरी क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर गांव तिराहे के पास सोमवार दोपहर करीब 3.30 बजे एक तेज रफ्तार कार खड़े डंपर से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार बैनेट यूनिवर्सिटी के पांच छात्र-छात्राओं में से एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार को लोहे की रॉड से काटकर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। हादसे में घायल छात्र युगराज उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला का बेटा है। हादसे की जानकारी मिलते ही मीनाक्षी भराला भी फोर्टिस अस्पताल पहुंचीं और डॉक्टरों से बेटे समेत अन्य घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

हादसा लौटते समय हुआ, रॉड से काटकर बाहर निकाले गए छात्र
पुलिस जांच में सामने आया है कि पांचों छात्र-छात्राएं इस्टर्न पेरिफेरल के समीप एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। वहां से लौटते समय कार तेज रफ्तार में थी। जैसे ही कार रामपुर फतेहपुर गांव के पास खाटू श्याम ढाबे के समीप पहुंची। आगे खड़े डंपर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और छात्र-छात्राएं अंदर फंस गए। घायलों को कार का दरवाजा तोड़ने के साथ रॉड से काटकर से काटकर निकाला गया।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *