यूपी के बहराइच जिले में एसएसबी के द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन कर ग्रामीणों का इलाज किया गया और उन्हें निशुल्क दवा भी वितरित की गई।बहराइच में चेतना अभियान के तहत 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा द्वारा ग्राम कौवाबाड़ी गांव में मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसे कैलाश चन्द रमोला कमान्डेंट 59वीं वाहिनी के तत्वाधान में आयोजित किया गया।
आयोजन शिविर में डॉ आकिब एजाज़ (जीडीएमओ) द्वारा 22 ग्रामीणों का चिकित्सीय जांच की गई और चिकित्सीय टीम के द्वारा निशुल्क दवाई वितरण का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ आकिब एजाज़ (जीडीएमओ) ने ग्रामीणों को ठंड के मौसम में फैल रही विभिन्य संक्रमण बीमारियों के बारे में जानकारी देने के साथ उन्हें जागरूक भी किया गया तथा ग्रामीणों को साफ सुथरा रहने के लिए प्रेरित किया गया,इस अवसर पर निरीक्षक सुग्रीव प्रसाद प्रसाद व ग्राम प्रधान सहित अन्य बल-कार्मिक उपस्थित रहे।