Report By : Ankit Srivastav Noida, ICN Network
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न एवं जनपद में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जनपद में उड़न दस्ते (एफ एस टी) एवं स्थिर जांच दल (एस एस टी) का गठन किया गया है।
जनपद में उड़न दस्ते (एफ एस टी) एवं स्थिर जांच दल (एस एस टी) द्वारा अवैध रूप से नगदी, शराब अथवा अन्य कोई सामान जो कि मतदाताओं को प्रलोभन के लिए दिया जा सकता है, उसे रोकने हेतु निरंतर जनपद के विभिन्न स्थानों पर निरंतर वाहनों की चेकिंग की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। आगे भी इसी प्रकार से लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत उड़न दस्ते (एफ एस टी) एवं स्थिर जांच दल (एस एस टी) सक्रिय रहकर अपनी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे, ताकि जनपद में कहीं पर भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न होने पाये।