थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एटीएम से नकद निकासी स्थान पर फाइबर प्लेट लगाकर रुपये निकालने आये लोगों के फसे हुए रुपये एटीएम से चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए 03 अभियुक्त 1. रोहित डंग पुत्र बलदेव 2. बीनस डंग पुत्र नन्द किशोर डंग 3. वैभव बत्रा पुत्र तुलसी बत्रा को सेक्टर-130 नोएडा के पास पुस्ता सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 09 मोबाइल फोन, 13 मोबाइल कवर, 03 मास्टर चाबी, 02 काली फाइबर प्लेट, 46460 रूपये नकद, 13 डेबिट कार्ड, 01 क्रेडिट कार्ड, 02 पैन कार्ड, 01 ड्राइविंग लाइसेंस, 02 आधार कार्ड व घटना में प्रयुक्त कार AURA बरामद की गयी है। पुलिस ने बताया कि –
अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्तों द्वारा एटीएम बूथों को टारगेट करके मास्टर चाबी से एटीएम में नीचे लगे गेट का ढक्कन खोल कर रूपये निकासी स्थान पर पहले से फाइबर प्लेट लगाकर एटीएम बूथ के बाहर खड़े होकर रूपये निकालने के लिए आने वालों का इंतजार करते थे जब कोई व्यक्ति आकर एटीएम से रूपये निकालता था तो उसका ट्रांजेक्शन तो पूरा हो जाता है लेकिन फाइबर की प्लेट लगी होने के कारण रूपये एटीएम से बहार नही निकल पाते थे तो रूपये निकालने के लिए आने वाला व्यक्ति परेशान होकर वहां से चला जाता था तभी इनमें से कोई भी एटीएम बूथ के अंदर जाकर रूपये निकासी स्थान को मास्टर चाबी की मदद से ढक्कन खोल कर फंसे हुए रूपये निकाल कर चोरी कर लेते थे। यही यही प्रक्रिया लगातार दोहराते थे और अवैध धन अर्जित करते थे। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि करीब एक डेढ़ महीना पहले ग्राम वाजिदपुर पीएनबी बैंक के पास लगे एसबीआई बैंक के एटीएम में फाइबर प्लेट लगाकर एटीएम से रूपयों की चोरी की थी। अभियुक्तों द्वारा Instagram पर Reels देखकर उनसे प्रभावित होकर इस प्रकार का अपराध करना शुरू किया था। अभियुक्तों द्वारा बारी-बारी से ऐसे एटीएम मशीनों की रेकी की जाती थी जिनके नीचे का दरवाजा आसानी से खुल सके। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- रोहित डंग पुत्र बलदेव डंग निवासी पंचवटी कालोनी, खुर्जा, थाना खुर्जा, बुलन्दशहर वर्तमान पता सेक्टर-168 नोएडा, थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा, गौतमबुद्धनगर, उम्र-26 वर्ष।
2- बीनस डंग पुत्र नन्द किशोर डंग निवासी पंचवटी कालोनी, खुर्जा, थाना खुर्जा, बुलन्दशहर वर्तमान पता मोती नगर, दिल्ली, उम्र-23 वर्ष।
3- वैभव बत्रा पुत्र तुलसी बत्रा निवासी ओल्ड आवास विकास कालोनी, थाना सदर, सहारनपुर वर्तमान पता सेक्टर-168 नोएडा, थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा, गौतमबुद्धनगर, उम्र-32 वर्ष। बरामदगी का विवरण-
1- 09 मोबाइल फोन
2- 13 मोबाइल कवर
3- 03 मास्टर चाबी,
4- 02 काली फाइबर प्लेट
5- 46460 रूपये नकद
6- घटना में प्रयुक्त कार AURA
7- 13 डेबिट कार्ड, 01 क्रेडिट कार्ड, 02 पैन कार्ड, 01 ड्राइविंग लाइसेंस, 02 आधार कार्ड