• Tue. Mar 11th, 2025

छोटी दुकान से शुरुआत कर 30 हजार करोड़ की कंपनी बनाने वाले रवि मोदी की प्रेरक कहानी

Report By : ICN Network
नई दिल्‍ली. सीमित संसाधनों के साथ भी सही दृष्टिकोण और मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. इस बात को सच साबित किया है वेदान्‍त फैशन्‍स लिमिटेड के फाउंडर रवि मोदी ने. एक छोटी सी कपड़े की दुकान से अपना कारोबारी सफर शुरू करने वाले रवि मोदी की कंपनी का बाजार पूंजीकरण आज 30.49 हजार करोड़ रुपये है. वे खुद 28000 करोड़ रुपये मूल्‍य की संपत्ति के मालिक हैं. वेदान्‍त फैशन का ब्रांड’मान्यवर’ आज भारतीय वेडिंग मार्केट में एक बड़ा नाम बन चुका है.

ग्रेजुएशन के बाद जब उन्होंने एमबीए करने की इच्छा जताई, तो पिता ने मना कर दिया। नई शुरुआत के लिए उन्होंने अपनी मां से ₹10,000 उधार लिए और भारतीय पारंपरिक परिधान का कारोबार शुरू किया। उन्होंने अपने इकलौते बेटे के नाम पर कंपनी का नाम “वेदांत” रखा। उनकी उत्कृष्ट गुणवत्ता और अनोखे डिज़ाइन के कारण उनके कपड़े खूब पसंद किए गए। जल्द ही उन्होंने अपने परिधानों को “मान्यवर” ब्रांड के तहत पेश किया, जो भारतीय शादी बाजार में लोकप्रिय नाम बन गया

रवि मोदी ने देशभर में 600 से अधिक स्टोर्स खोले, जिनमें 15 से अधिक अंतरराष्ट्रीय स्टोर्स भी शामिल हैं। फोर्ब्स के अनुसार, उनकी नेटवर्थ ₹26,880 करोड़ है, और वह भारत के 96वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। खास बात यह है कि उन्होंने अपना कारोबार बिना किसी लोन के खड़ा किया। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को ब्रांड एंबेसडर बनाने के साथ, उन्होंने “मोहे”, “त्वमेव” और “मंथन” जैसे ब्रांड भी लॉन्च किए। रवि मोदी की कहानी प्रेरणा का स्रोत है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *