• Tue. Jul 2nd, 2024

UP-जालौन में वैवाहिक जीवन के साथ संघर्ष की कहानी, बिटिया को मिला राष्ट्रीय अवार्ड बुंदेलखंड का किया नाम रोशन

मुंबई में आयोजित मुंबई ग्लोबल अवॉर्ड कार्यक्रम में दिखा जालौन का दबदबा जालौन की रहने वाली मधुरिमा नायक को मिला बेस्ट कॉस्मेटोलोजिस्ट ऑफ बुन्देलखण्ड का पुरुस्कार यह पुरुस्कार उन्हें विश्व विख्यात सिंगर पद्मभूषण अवॉर्ड से सम्मानित उदित नारायण  द्वारा दिया गया। मधुरिमा नायक वैसे तो बचपन से ही प्रतिभावान थी और कुछ कर गुजरने की तमन्ना रखती थी उन्हें अपने परिवार से भी इसके लिए प्रेरणा मिली थी लेकिन इसमें सबसे बड़ा योगदान उनके ससुराल पक्ष का रहा जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया और साहस बढ़ाया जिसके चलते आज उनकी राष्ट्रीय स्तर पर पहिचान बनी और आज उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच कर पूरे बुंदेलखंड का नाम रोशन किया। वैसे तो प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती लेकिन इस प्रतिभा की ख्याति सम्पूर्ण देश मे फैलाने में उनके ससुराल पक्ष के लोगों ने भी उनका भरपूर साथ दिया।

मधुरिमा नायक जालौन के छोटे से गाँव उरगांव के रहने वाले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपू त्रिपाठी की पुत्र बधू है और जिला पंचायत सदस्य रामेंद्र त्रिपाठी की पत्नी है ,मधुरिमा नायक शादी के बाद से ही ससुराल में भी अपनी डॉक्टरी से लोगों को लाभांवित कर रही है और फ्री में बच्चियों को एडवाइज करती हैं लेकिन मधुरिमा आज सभी के लिए एक नजीर बन गयी है कि कड़ी मेहनत और लगन से कुछ भी हासिल किया जा सकता है और इसमें उनका पूरा सहयोग उनके ससुरालीजनों ने किया वैसे आमतौर पर यही देखने को मिलता है कि ससुराल जाने के बाद ससुराल पक्ष के लोग किसी लड़की को अपनी पुत्रबधू के रूप में स्वीकार करते है और कई पावंदिया लगा देते है लेकिन मधुरिमा के ससुराल में सब कुछ इसके विपरीत हुआ उनके ससुरालवालों ने उनके लिए घर मे ही एक क्लीनिक खुलवा दिया जिससे कि वो समाजिक कार्यों में प्रतिभाग कर सके और अपनी प्रतिभा को निखार सके और तभी से वो उसी क्लीनिक पर कम पैसो में लोगों का इलाज कर सामाजिक सेवा कर रही है और आज उन्होंने पूरे बुन्देलखण्ड को गौरवान्वित किया है और लोगों के लिए एक प्रेरणा बन गई है कि अगर ससुराल में बेटियों का साथ दिया जाए तो वो परिवार के साथ साथ देश का भी नाम रोशन कर सकती है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *