• Thu. Jan 29th, 2026

नोएडा: विशेष अभियान चलाकर प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर की जा रही सख्ती

नोएडा। शहर की हवा इन दिनों जहर बनती जा रही है। सड़कों पर उठता धुआं अब आंखों में ही नहीं, प्रशासन की नजर में भी चुभने लगा है। बढ़ते प्रदूषण पर लगाम कसने के लिए परिवहन विभाग इस बार पूरी रफ्तार में है। पिछले साल की तुलना में इस बार विभाग ने दोगुनी सख्ती दिखाई है और दो गुना चालान काटा है। विभाग इस वर्ष अब तक 12 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल चुका है।
परिवहन विभाग से मिले आकड़ों के अनुसार शहर की आबोहवा खराब करने वाले वाहनों से सख्ती से निपटा जा रहा है। विभाग के प्रवर्तन दल इन दिनों ऐसे वाहनों पर चाबुक चला रहे हैं जो प्रदूषण बढ़ाने में आगे हैं। पिछले साल करीब 4794 वाहनों पर नियम तोड़ने पर कार्रवाई कई गई थी, जिससे कुल 9 करोड़ 82 लाख का जुर्माना वसूलना था, जिसमें से कुल 6 करोड़ 33 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है। वहीं इसी वित्तीय वर्ष वाहनों के चालान की संख्या बढ़कर 9372 हो गई। इनसे करीब 19 करोड़ 36 लाख वसूलना था, जिसमें से कुल 12 करोड़ 58 लाख रुपए प्रवर्तन दल की ओर से वसूला गया। जो कि पिछली बार से दोगुना रहा।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )