• Tue. Dec 2nd, 2025

नोएडा: पीएम मोदी की रैली को लेकर जोरदार तैयारियां

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंच तैयार किया जा रहा है। अनुमान है कि उनकी रैली में दो से तीन लाख लोग शामिल होंगे, जिसके मद्देनज़र व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। भीड़ जुटाने के लिए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह समेत भाजपा के अन्य नेता लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। उत्तर भारत की सबसे बड़ी परियोजनाओं में शामिल इस हवाई अड्डे के उद्घाटन को लेकर जिला प्रशासन तेजी से काम कर रहा है।
हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट कार्यों का निरीक्षण किया और उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री की रैली के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने 15 दिसंबर से पहले उद्घाटन कराने की समय-सीमा भी तय की थी। सीएम के निर्देश पर एनआईए और जिला प्रशासन ने रैली के लिए मंच तैयार कराना शुरू कर दिया है। रैली स्थल पर मंच के लिए सामान भी आना शुरू हो गया है। साथ ही मंच बनाने के लिए कारीगर आ गए हैं। इसके अलावा रैली में दो से तीन लाख लोगों के आने की तैयारी भी की जा रही है।
जेवर विधायक का जनसंपर्क अभियान तेज
जेवर स्थित नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आयोजित प्रस्तावित रैली को सफल बनाने के लिए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। जेवर विधायक ने सोमवार को ग्राम रामपुर बांगर, रामनेर और बनवारीपुर का दौरा कर लोगों को प्रस्तावित रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर क्षेत्रवासियों में उत्साह है। साथ ही दूसरी बार जेवर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं।
16 दिसंबर से खरमास के चलते पहले ही उद्घाटन की तैयारी
ज्योतिषों की माने तो 16 दिसंबर से खरमास लग जाएगा। यह आगामी 14 जनवरी तक चलेगा। मान्यता है कि इस दौरान कोई बड़ा शुभ काम नहीं किया जाता है। ऐसे में माना जा रहा है कि 15 दिसंबर तक एयरपोर्ट का उद्घाटन हो सकता है।
रैली की सुरक्षा व्यवस्था में लगी स्थानीय पुलिस और एजेंसियां
उद्घाटन की तिथि जल्द आने की संभावना है। ऐसे में उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारी एक ओर जहां चरम पर हैं। दूसरी ओर, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने चेकिंग प्वाइंट बनाने शुरू कर दिए हैं। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे से आने वाले रास्ते, किशोरपुर वाले रास्ते और एयरपोर्ट परिसर पर रैली में सुरक्षा व्यवस्था के लिए कहां-कहां और कितने पुलिस कर्मी लगेंगे। इसकी तैयारी की जा रही है। साथ ही पीएम और सीएम की फ्लीट का भी अभ्यास किया जा रहा है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *