• Sun. Jan 25th, 2026

एटा में छात्रों ने किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन,कलेक्ट्रेट पहुंच की नारेबाजी,पुलिस भर्ती परीक्षा को दोबारा कराने की मांग

Byadmin

Feb 19, 2024 #Etah, #police, #Social Media
Report By : Sachin Yadav Etah (UP)
यूपी में दो दिन पूर्व हुई पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर आज सैकड़ों की संख्या में छात्र कलेक्ट्रेट स्तिथ धरना स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने डीएम कार्यालय की तरफ जाते समय जमकर नारेबाजी की और सोशल मीडिया के माध्यम से पेपर लीक होने का आरोप लगाया है। छात्रों ने कहा कि राज्य सरकार को पुनः पुलिस परीक्षा को निष्पक्ष कराए जाने की भी मांग की है।एसडीएम और तहसीलदार को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। और पुलिस भर्ती परीक्षा को पुनः कराए जाने की मांग की है।

कलेक्ट्रेट स्तिथ धरना स्थल में सैकड़ों की संख्या छात्र पहुंचे। बीते दो दिन पूर्व प्रदेश भर में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर छात्रों में आक्रोश दिखा, छात्रों ने कहा कि पुलिस परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों तक पहुंचा जिसके चलते जो अभ्यर्थी मेहनत करके परीक्षा देने आए थे उनके साथ अन्याय हुआ है और वो मांग करते है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को पुनः कराए जाने की मांग की है।और नारेबाजी करते हुए एसडीएम राम नयन सिंह और तहसीलदार सदर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

कलेक्ट्रेट पहुंचे सैकड़ों छात्रों ने धरना स्थल से डीएम कार्यलय की ओर बढ़ते हुए जमकर नारेबाजी की और सरकार से परीक्षा को निष्पक्ष पुनः कराए जाने की ज्ञापन के माध्यम से मांग की है। छात्रों ने इंकलाब जिंदाबाद, छात्र एकता जिंदाबाद और पुलिस परीक्षा दोबारा कराओ के जमकर नारे लगाए। डीएम कार्यालय पहुंचकर छात्रों एसडीएम राम नयन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उपजिलाधिकारी राम नयन ने बताया की छात्रों ने अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन दिया जिसे मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा जायेगा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)