जारचा कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर रविवार दोपहर कमरे में मृत मिले। कमरे का दरवाजा तोड़कर उनका शव बाहर निकाला गया। आशंका है कि हार्ट अटैक से मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रभात निरीक्षक कैलाश नाथ ने बताया कि संभल के उस्मौली गांव निवासी संजय यादव जारचा कोतवाली में तैनात थे। उनकी तैनाती अगस्त 2025 में जारचा कोतवाली में हुई थी। वो रोजमर्रा की तरह शनिवार रात ड्यूटी पर तैनात थे। रविवार सुबह के समय वो अपने कमरे पर आराम करने के लिए चले गए। करीब 12 बजे दिन में उनका फोन मिलाया, लेकिन फोन नहीं उठा। उसके बाद पुलिसकर्मी उनके कमरे पर पहुंचे। दरवाजा खटखटाया गया। काफी देर तक दरवाजा खटखटाना के बाद नहीं खुला। आशंका होने पर कमरे का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे तो वो मृत अवस्था में पाए गए। जिससे कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मियों में हलचल मच गई। घटना की सूचना पुलिस के आलाधिकारियों को दी गई। उसके बाद मृतक सब इंस्पेक्टर परिजनों को घटना की सूचना दी गई।