• Mon. Jul 28th, 2025

नोएडा: वंचित बच्चों की प्रतिभा को मंच देने की अनूठी पहल का सफल आयोजन

एकलव्य की खोज: वंचित बच्चों की प्रतिभा को मंच देने की अनूठी पहल का सफल आयोजन

नोएडा के सेक्टर-6 स्थित एनईए ऑडिटोरियम में “एकलव्य की खोज” कार्यक्रम का भव्य आयोजन नवरत्न फाउंडेशन्स (रजि.) और दिव्य तरंग एजुकेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया जिसका उद्देश्य वंचित और संसाधनविहीन पृष्ठभूमि से आने वाले बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को समाज के समक्ष लाना था। कार्यक्रम में निर्णायकों की भूमिका में भाषण कला के लिए प्रदीप शर्मा, गायन के लिए दीपक नायडू और नृत्य के लिए डॉ.कल्पना भूषण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को “सर्वोत्तम एकलव्य” पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

भाषण में मास्टर आयुष, गायन में कुमारी नेहा कामत और नृत्य में कुमारी खुशबू को इस सम्मान से नवाजा गया। इसके अतिरिक्त 18 बच्चों को ‘अति उत्तम एकलव्य’ पुरस्कार प्रदान कर उनकी मेहनत और लगन को सराहा गया।
इस अवसर पर नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे हिंदुस्तान के हर बच्चे में एक एकलव्य छिपा होता है, ज़रूरत बस उसे पहचानने और अवसर देने की है। हमारी कोशिश है कि वंचित वर्ग के बच्चों की प्रतिभा समाज के सामने आए और वे आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों को साकार कर सकें।
इस अवसर पर विक्की यादव, ए वी मुरलीधरन, नीतू भंडारी, ममता अधिकारी, अंशुमाली सिन्हा, विपिन मल्हन, डॉ. पीयूष द्विवेदी, करुणेश शर्मा, उपदेश भारद्वाज, विनोद मिश्रा, पद्मा जी, वर्षा श्रीवास्तव, अरविन्द श्रीवास्तव, अनुरंजन, रजनी कटारिया, जयंती अय्यंगर, त्रिलोक शर्मा, मंजू सूद, अविनाश सिंह, मनीष गुप्ता, राजीव अजमानी, मुकुल बाजपाई, डॉ. संजय लाभ, संजय सिन्हा, यतेन्द्र विज, ऋतू सिन्हा, कर्नल अमिताभ अमित, अलोक कुमार, डॉ बबिता शर्मा, प्रवीण राजपूत, ज्योत्स्ना, शमा राजपूत, लायन यु.एन. मल्लिक, सुभाष शर्मा, आर.के. शर्मा जैसी गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की। वहीं, एक्टिव एनजीओ ग्रुप नोएडा का विशेष सहयोग आयोजन की रूपरेखा को साकार करने में अहम रहा।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *