Report By : Ankit Srivastav, ICN Network
जैकलीन फर्नांडिस बॉलीवुड की ऐसी अदाकारा जिन्हें एक सफल अभिनेत्री के रूप में तो जाना ही जाता है ।इसके साथ ही उनके ऐसे डांस नंबर सॉन्ग्स के लिए भी जाना जाता है जो सदाबहार हैं। जैकलिन के चिट्टियां कलाइयां गीत से लेकर हाल ही में उनके नए डांस नंबर सॉन्ग यम्मी यम्मी की भी खूब चर्चा रही। उनके बहुत से ऐसे गीत हैं ।जिनके बिना डांस पार्टी अधूरी है।
