शुक्रवार को शहर के कई सेक्टरों और सोसाइटियों में अचानक हुई बिजली कटौती ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। सेक्टर-66 ममूरा, समेत सेक्टर-72, 73, 44, 52, 65 और 45 में बृहस्पतिवार देर रात में बिजली बाधित रही।
बिजली न रहने के कारण कई सेक्टरों में पानी की आपूर्ति रुक गई। इससे ऑफिस जाने वाले लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे अधिक दिक्कत उठानी पड़ी। स्थानीय लोगों ने बताया कि रातभर बिजली बार-बार आती-जाती रही और सुबह होते-होते कई घंटों तक पूरी तरह गुल रही।
परेशान लोगों ने विभाग में शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन लंबे इंतजार के बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। निवासियों का कहना है कि इस तरह की लगातार कटौती से उनकी रोजमर्रा की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो रही है।