नोएडा के सेक्टर 74 में एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई है। मृतका के भाई ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा रिपोर्ट में फांसी लगने से मौत की पुष्टि हुई है। मृतका के भाई का आरोप है कि उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था।
नोएडा में सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सेक्टर-74 स्थित आइवी काउंटी सोसायटी में रहने वाली महिला की बुधवार रात को मौत हो गई। महिला के भाई ने पति, सास-ससुर समेत चार के खिलाफ सेक्टर 113 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार, चारों पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आया है।गाजियाबाद नेहरू नगर के अनमोल गोयल की बड़ी बहन दीपिका गोयल की शादी फरवरी 2023 में नोएडा सेक्टर-74 के आइवी काउंटी सोसायटी में रहने वाले आदित्य गोयल संग हुई थी। आरोप है कि जीजा आदित्य घर पर बात करने पर मारपीट करते थे। दहेज में मकान व गाड़ी की मांग करते थे।