Report By : SHWETA AGARWAL (ICN Network)
Sultanpur News: पूरे सिस्टम को छकाते हुए रायबरेली की कोर्ट में विपिन सिंह का सरेंडर सराफा दुकान में डेढ़ करोड़ की डकैती मामले में पुलिस व एसटीएफ जिस विपिन सिंह को तलाश कर रही थी, उसने पूरे सिस्टम को छकाते हुए रायबरेली गैंगस्टर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. लूट के पुराने मामले में जमानत उठाकर वह जेल गया है.सर्राफा में हुई ज्वैलरी की चोरी दिन प्रतिदन सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनती जा रही है.. सर्राफा दुकान में हुई चोरी में 15 आरोपियों का नाम शामिल है..जिनमें मंगेश यादव का एनकाउंटर हो गया है इसके बाद विपिन सिंह ने रायबरेली कोर्ट में सरेंडर कर दिया है..ये वही विपिन सिंह है जिसकों पुलिस डकैती का सरगना बता रही है..जब विपिन सिंह ने सरेंडर किया तो उसे मंगेश यादव के एनकाउंटर की बात याद आ गई और विपिन सिंह को डर लगने लगा कि उसका भी एनकाउंटर हो सकता है…
वहीं अब विपिन सिंह के वकील राज कुमार सिंह को भी एनकांउटर का डर सता रहा है वो कोर्ट से अपील कर रहे है कि जहांम जहां आरोपी को ले जाया जाए तो उसके साथ वीडियों की कान्फ्रेसिंग की जाए जिससे उनके पास भी साक्ष्य हो
दरअसल हुआ यूं कि सुलतानपुर पुलिस ने 34 अपराधों की क्रिमिनल हिस्ट्री वाले बिपिन सिंह को डकैती का मुख्य आरोपी बनाया है बिपिन पर रेकी करने व प्लान तैयार कर बैकअप देने का आरोप है..सर्राफ की दुकान में 28 अगस्त को दिनदहाड़े डकैती का मास्टरमाइंड विपिन सिंह पांच दिन तक पुलिस अभिरक्षा में रहेगा..
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह ने पुलिस के प्रार्थनापत्र पर यह आदेश दिया है..उसे 12 सितंबर की शाम पांच बजे तक रायबरेली जेल में वापस दाखिल करना होगा..अब विपिन सिंह को एनकाउंटर का डर लग रहा है अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या उसका ये डर सही साबित होता है ये तो आने वाले समय में पता चलेगा