• Fri. Mar 28th, 2025

सनी देओल ने बताया क्यों कहते है लोग उन्हें घमंडी इंसान ?

ByIcndesk

Jan 1, 2024
Report By : ICN Network (Entertainment)

फिल्मी जगत के सितारों में से एक माने जाने वाले सनी देओल ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फैंस के साथ कई सारी बातें शेयर करते हुए ये भी बताया कि इंडस्ट्री में उन्हें घमंडी का टैग क्यों मिला हुआ है। दरअसल, एक टीवी चैनल के साथ बातचीत के दौरान सनी देओल ने बताया कि ‘मैं मॉर्निंग पर्सन हूं। मुझे लोगों से मिलना-जुलना अच्छा लगता है। मैं जब भी बाहर निकलता हूं। अपने फैंस और दोस्तों से मिलता हूं। ये बहुत ही अच्छा लगता है। मैं वो इंसान नहीं हूं, जो पार्टीज में जाए। ऐसा नहीं है कि मैंने अभी पार्टी वगैरह में जाना बंद किया है। मैं हमेशा से ही ऐसा हूं। मुझे पार्टी में जाना पसंद नहीं है, इसलिए लोग मुझे घमंडी समझते हैं।’

‘पहले बहुत सारे लोग मेरे इस नेचर के लिए नापसंद करते थे। उन्हें लगता है कि मुझ में एटीट्यूड है। मैं ड्रिंक भी नहीं करता हूं। पर धीरे-धीरे लोगों ने मुझे जानना शुरू किया, तो वो समझ गए कि मैं ऐसा ही हूं। इसलिए उन्होंने मुझे पार्टी में बुलाना बंद कर दिया, क्योंकि वो जानते हैं कि मैं नहीं जाऊंगा।’

बातचीत के सनी देओल ने ये भी बताया कि कहते हैं कि उन्हें ना सिर्फ बॉलीवुड पार्टीज, बल्कि फिल्म रिलीज के दौरान होने वाले प्रमोशनल इवेंट्स भी नहीं पसंद हैं। लोग भले ही उन्हें घमंडी समझें, लेकिन असल में वो अपने काम से काम रखना जानते हैं।

वहीं दूसरी तरफ सनी ने रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म एनिमल को लेकर कहा कि फिल्म के क्लाइमेक्स के दौरान वो सीट से उठ गए थे। क्योंकि फिल्म में वो अपने भाई को मरता हुआ नहीं देख सके।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *