• Thu. Nov 20th, 2025

जेल की सजा काट रहे दोषियों पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने जेल में बंद कैदियों के लिए एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। कोर्ट के अनुसार सजा पूरी होने के बाद किसी भी कैदी को जेल में नहीं रखा जाएगा। अब कैदियों को रिहाई के लिए अपील करने की आवश्यकता नहीं होगी वे सजा पूरी होते ही रिहा किए जाएंगे। यह आदेश सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के गृह सचिवों को दिया गया है।

जेल की सजा काट रहे कैदियों के लिए सुप्रीम कोर्ट से राहत की खबर सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि सजा पूरी होने के बाद किसी को भी जेल में नहीं रखा जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द रिहा कर दिया जाएगा।

वर्तमान व्यवस्था में सजा पूरी होने के बाद कैदियों को रिहाई की अपील करनी पड़ती है, जिसके चलते उन्हें अतिरिक्त समय तक जेल में रहना पड़ता है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि सजा पूरी होने पर कैदी बिना किसी अपील के जेल से बाहर आ सकते हैं।

सभी राज्यों को दिया आदेश

सुप्रीम कोर्ट में दो जजों की बेंच जस्टिस केवी विश्वनाथन और जस्टिस बीवी नागरत्न ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के गृह सचिवों को आदेश दिया है कि जेलों का निरीक्षण करके सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का पालन किया जाए।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल सुखदेव यादव उर्फ पहलवान नामक कैदी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। पहलवान को दिल्ली के बिजनेसमैन नितिश कटारा के मर्डर केस (2002) में 20 साल की सजा सुनाई गई थी। 9 मार्च को पहलवान की सजा पूरी हो गई और उसने रिहाई की अर्जी डाली। हालांकि, रिव्यू बोर्ड ने उसकी अर्जी खारिज कर दी, जिसके बाद पहलवान ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सर्वोच्च न्यायालय ने 29 जुलाई को पहलवान को जेल से रिहा करने का आदेश दिया था।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *