“राजनीतिक लड़ाइयों में क्यों इस्तेमाल हो रही ED?”सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया की पत्नी बीएम पार्वती और मंत्री बायरती सुरेश के खिलाफ MUDA केस में ED की याचिका खारिज की।
CJI बीआर गवई ने ASG से कहा:”कृपया हमें बोलने पर मजबूर मत कीजिए वरना हमें ED पर सख्त टिप्पणी करनी पड़ेगी… महाराष्ट्र का मेरा खुद का अनुभव है… ED का इस्तेमाल पूरे देश में राजनीतिक लड़ाइयों के लिए मत कीजिए।” सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा:”हम हाईकोर्ट के फैसले में कोई त्रुटि नहीं देखते, विशेष परिस्थितियों में याचिका खारिज की जाती है।”