• Tue. Nov 5th, 2024

स्वामी प्रसाद मौर्या सपा से इस्तीफा देने के बाद तलाश रहें है नया विकल्प

Report By : Rashid Arif Lucknow (up)

उत्तर प्रदेश की सियासत में इस वक्त स्वामी प्रसाद मौर्य ने हलचल मचा रखी है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा को अपना इस्तीफा सौंपा दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं से खासा नाराज देखे जा रहे थे। जिसको लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कई बार अखिलेश यादव से सपा नेताओं की शिकायत की इसके बाद भी सपा के नेता लगातार स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर अलग-अलग तरह का बयान देते नजर आ रहे थे। स्वामी प्रसाद ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव पद व एमएलसी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है ।

अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य अब अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने जा रहे हैं । 22 फरवरी को दिल्ली में स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का एलान करेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों के साथ रह चुके हैं। समाजवादी पार्टी में आने से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य भारतीय जनता पार्टी के साथ थे और भारतीय जनता पार्टी से पहले बसपा में कई अहम पदों पर रहे हैं। लेकिन एक बार फिर स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना इस्तीफा समाजवादी पार्टी को सोप कर सबको चौंका दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य लोकसभा चुनाव में कोई नया विकल्प तलाशने में जुट गए हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *