Report By : Rashid Arif Lucknow (up)
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के एक बार फिर बयानबाजी की है । भगवान राम को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर से विवादित बयान दिया है। स्वामी प्रसाद ने भगवान राम को कहा क्या राम निर्जीव हो गए हैं, जो प्राण प्रतिष्ठा की जरूरत पड़ी स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के बाद मानो एक बार फिर उत्तर प्रदेश की सियासत में भूचाल सा आ गया है ,वहीं समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा स्वामी प्रसाद मौर्य का दिमागी संतुलन सही नहीं है। स्वामी प्रसाद के बयान पर नेताओ की प्रतिक्रिया आनी सुरु हो गई है। स्वामी प्रसाद मौर्य की इस बयान को लेकर अब राजनीत और तेज हो गई है। जहाँ एक तरफ विधानसभा का सत्र चल रहा है ऐसे में स्वामी का भगवान राम पर बयान आने से समाजवादी पार्टी में दो फाड़ नजर आ रहे है विधानसभा सत्र में लगातार जिस तरह से पहली बार भगवान राम को लेकर पूरा सदन राममय दिख रहा था। स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा राम मंदिर बनने के बाद पूरी दुनिया में खुशी की लहर है राम मंदिर में पूजा हो रही है। इस तरह की बयान बाजी करने वाले को ईश्वर कभी माफ नहीं करेगा।