Report By : ICN Network
26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया है। दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उसे नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने अपनी कस्टडी में ले लिया और कड़ी सुरक्षा के बीच अपने मुख्यालय ले जाया गया।
तहव्वुर राणा, जो कि पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है, 2008 के मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ता डेविड हेडली का करीबी माना जाता है। इस हमले में 166 लोगों की जान गई थी। अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने राणा की प्रत्यर्पण के खिलाफ याचिका को खारिज कर दिया था, जिसके बाद उसे भारत लाया गया।
NIA राणा को अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ करेगी। उम्मीद की जा रही है कि राणा की जांच से 26/11 हमले से जुड़ी कई अनसुलझी कड़ियों को जोड़ने में मदद मिलेगी और पाकिस्तान के कुछ सरकारी तत्वों की भूमिका भी उजागर हो सकती है।