• Wed. Oct 23rd, 2024

कानपुर में टीसीएल ग्रुप ने शुरू की सुरक्षा सामानों की बिक्री, अब आप भी सेना के समान खरीद सकते हैं!

Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)

आर्मी के सोल्जरो को बॉर्डर में आपने सुरक्षा कवच से लैस तो देखा होगा लेकिन आपको पता है की ये सभी समान मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के अनुसंधानों द्वारा तैयार किया जाता है और जिन्हे सिर्फ सेना के लोग ही प्रयोग कर सकते हैं क्या आप भी इन सभी सामानों को खुद की सुरक्षा के लिए लेना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है कानपुर में टीसीएल ग्रुप ने सेना के जवानों के द्वारा स्तेमाल किए जाने वाले लगभग 40 सामानों को खरीद सकते हैं ऑनलाइन और रिटेल शो रूम में ये सुविधा उपलब्ध है। इस शो रूम में रखे हुए सभी सामान को देखिए अक्सर आपने इन्हे सेना के लोगों को स्तेमाल करते देखा अहोगा लेकिन यहां इस शो रूम में रखा ये सामान अब आसानी से आप खरीद सकते हैं ,दरअसल कानपुर के फूलबाग में बने इस शो रूम में लए एफ सपोर्ट जैकेट , स्लीपिंग बैंग जो 3 डिग्री सेल्सियस पर भी आपको ढंड से बचाएगी जिसमे आप खुद को पैक कर सकते हैं , यहां वो कंबल भी आपको मिलेंगे जो सिर्फ सेना के लिए बनाए जाते हैं जिसमे ओरिजनल वूलन की मात्रा उपलब्ध है, नी और एल बो को सुरक्षित रकाहने के लिए भी कवच यहां मिल रहे हैं अगर आप पहाड़ों पर या पथरीले रास्तों पर एडवेंचर करना चाहा रहे हैं तो आप सेना के मजबूत समान के साथ खुद को बचा सकते हैं ,वहीं इन समानों को जनता के लिए ऑनलाइन भी एमेजॉन की साइड पर जाकर खरीदा जा सकता है ,कानपुर शहर रक्षा अनुसंधानों के लिए खास जाना जाता है यज्ञ ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, पैरासूट फैक्ट्री, आयुध निर्माण फैक्ट्री के साथ साथ रिसर्च सेंटर भी बना अगुआ आहे जो देश की सेना के लिए नए नए और मजबूत समान का निर्माण करती है। टीसीएल ग्रुप के इस रिटेल शो रूम के मैनेजर परवेज बदर ने बताया की यहां सेना से जुड़ी हुई लगभग 40 प्रोडक्ट बेची जा रहे हैं जिनमे लाइफ सपोर्ट जैकेट , स्लीपिंग बैंग, एल्बो सपोर्टर, ब्लैंकेट, बैग्स, शूज के साथ साथ कई जरूरी समान मुहैया है जिन्हे मात्र 10 रुपए से लेकर 10 हजार तक की कीमत में खरीदा जा सकता है उनका कहना है की कसर लोगों को सेना से जुड़ी चीजों को खरीदने और रखने का शौक होता है ऐसे में वो अपनी जरूरत और शौक को पूरा कर सकते हैं और आने वाले समय में कुछ और भी नए प्रोडक्ट इस शो रूम में आम जनता के लिए उपलब्ध होंगे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *