Report By –Rashad Alam Lari Gorakhpur (UP)
यूपी के गोरखपुर में आज अयोध्या में भगवान प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पूरे भारत में हो रहा था।गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला गोरखपुर के झारखंडी मंदिर पर आज लाइव प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखने के लिए पत्नी के साथ मंदिर पहुंचे। इस बीच लाइव प्रसारण के दौरान सांसद रवि किशन शुक्ला के आंसू धारा प्रवाह बह रहे थे।वह लगातार मंत्र उच्चारण कर रहे थे।उनके साथ उनकी पत्नी भी रो रही थी।पूरा माहौल भावुक हो गया। इस दौरान सांसद ने कहा कि साढे 500 साल के बाद आज प्रभु श्री राम अपने मंदिर में लौटे हैं।उन्होंने बताया कि इस क्षण को वह जीना चाहते हैं, और यादगार बनाना चाहते थे।उनके आंसू कैसे बह उन्हें खुद पता नहीं सांसद बात करते-करते काफी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि आज वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी, आदित्यनाथ और पूरे भारत के लोगों का धन्यवाद देते है।