• Thu. Jan 29th, 2026

नोएडा एयरपोर्ट की नेटवर्किंग और साइबर सुरक्षा संभालेगी टेक महिंद्रा

ByAnkshree

Dec 25, 2025
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की नेटवर्किंग और साइबर सिक्योरिटी की जिम्मेदारी टेक महिंद्रा संभालेगी। नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रबंधन (एनआईए) ने इसके लिए कंपनी के साथ एक साझेदारी की है। इसके तहत टेक महिंद्रा (एनएसई: टेकम) इंटीग्रेटेड नेटवर्क ऑपरेशन सेंटर और सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर (एनओसी-एसओसी) की स्थापना और संचालन करेगी। इस साझेदारी से हवाई अड्डे के सुचारू रूप से कार्य करने और सुरक्षित संचालन किया जा सकेगा।

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रबंधन और टेक महिंद्रा कंपनी की रणनीतिक साझेदारी के तहत कंपनी हवाई अड्डे के क्रिटिकल आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर का 24×7 नेटवर्क और साइबर सिक्याेरिटी और प्रबंधन करेगा। इसमें एप्लिकेशन, डेटाबेस, नेटवर्क, सर्वर, स्टोरेज सिस्टम और संबंधित डिजिटल प्लेटफॉर्म शामिल हैं। इसके अलावा इंटीग्रेटेड नेटवर्क ऑपरेशन सेंटर और सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर को स्थापित कर नेटवर्क और साइबर सुरक्षा करेगा। कंपनी की ओर से साइबर सिक्योरिटी पर आने वाले हमले का पता लगाकर बचाव किया जाएगा।
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टोफ श्नेलमन ने कहा कि एक नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के रूप में हमारे पास पहले दिन से ही अपने डिजिटल इकोसिस्टम की सुरक्षा और परिचालन उत्कृष्टता दे सकेंगे। टेक महिंद्रा के साथ यह साझेदारी एक मजबूत, भविष्य के लिए तैयार नेटवर्क और साइबर सुरक्षा ढांचा तैयार करेगी।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )