फतेहपुर जिले में पांचवें चरण के लिए कल वोट डाले जाएंगे, जिसको लेकर पोलिंग पार्टियों की रवानगी आज विज्ञान भवन से हो रही है, जिले में चुनाव ड्यूटी के लिए हरदोई जनपद से आए होमगार्ड की अचानक से तबीयत बिगड़ गई, तबीयत बिगड़ने के बाद उसे लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, बतादे की फतेहपुर जिले में बीते दो दिनों से पर 45 ℃ पार जा रहा है, चिलचिलाती धूप मे पोलिंग पार्टियों रवाना की जा रही है, शहर के विज्ञान भवन में ड्यूटी के दौरान 56 साल के होमगार्ड खुशीराम की अचानक तबियत बिगड़ गई, हरदोई जिला के भरवां गांव के रहने वाले खुशीराम चुनाव ड्यूटी के दौरान फतेहपुर आए थे, की तभी अचानक तबियत बिगड़ गई और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फतेहपुर जिलसप्ताल के डॉक्टर अंकित सिंह ने बताया कि पुलिस तीन एक कर्मचारी को लेकर आयी थी जिसको देखा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी भीषण गर्मी के चलते हादसा हुआ है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी दी जा सकती है ।