• Tue. Sep 17th, 2024

Bahraich Wolf Attack : बहराइच के महसी में कल 5 वां भेड़िये को वन विभाग की टीम ने अपनी गिरफ्त में लिया था तो इलाकाई लोगों ने राहत की सांस ली थी पर सुबह 1 भेड़िया को पकड़ा गया तो रात में ही एक भेड़िये ने अपना उग्र रुप दिखाकर 3 बच्चों पर हमला किया है..आपको बता दे कि ये लंगड़ा और आखिरी भेड़िया है जो अभी तक गिरफ़्त में नहीं आ पाया है

अभी भी फरार चल रहे एक भेड़िए ने अलग-अलग इलाकों में 2 बच्चों पर फिर से हमला कर उनको घायल कर दिया..बता दें कि महसी के गडरियन पुरवा-मैकुपुरवा में भेड़िये ने 11 साल की बच्ची पर देर रात 12 से 1 बजे के बीच हमला किया…उसके बाद दूसरे गांव भवानीपुर में सुबह 5 बजे के आसपास 10 साल की बच्ची पर हमला किया…एक बच्ची को महसी स्वास्थ्य केंद्र जबकि दूसरी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है…

साथ ही तीनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी महसी पहुंचाया..लेकिन वन विभाग ने इसे भेड़िया का हमला होने से इनकार किया है..डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल की गई है..घायलों के घाव से स्पष्ट नहीं है कि जानवर का हमला है या नुकीली वस्तु का है… साथ ही घटनास्थल पर भेड़िये के पगमार्क नहीं मिले हैं..प्रथमदृष्टया यह भेड़िया के हमले नहीं है। जांच जारी है..अब आगे की कार्रवाई में क्या कुछ आगे निकलकर आता है ये तो आने वाले समय में पता चलेगा

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *