• Sun. Aug 17th, 2025

ठाणे में बड़ा खुलासा: नाले में बहाए जा रहे थे खतरनाक रसायन, पुलिस ने मौके पर पकड़ा

Report By : ICN Network

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने समय रहते एक बड़ा पर्यावरणीय खतरा टाल दिया। भिवांडी क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस को एक केमिकल कंपनी के पास खड़े दो टैंकर मिले, जिनमें जानलेवा रसायन से भरा कचरा मौजूद था। जांच में पता चला कि इन टैंकरों में कैल्शियम हाईपोक्लोराइट सॉल्युशन (आमतौर पर ब्लीच में इस्तेमाल होने वाला रसायन) भरा था, जिसका कुल वजन लगभग 17,720 किलो था।

पुलिस के मुताबिक, इन टैंकरों में से करीब 2,000 किलो रसायन पहले ही नाले में डाला जा चुका था, जिससे पानी प्रदूषित हो गया और स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडराने लगा। यह कचरा पालघर के वाडा स्थित एक केमिकल कंपनी का था, जिसे अवैध रूप से नाले में बहाने की योजना थी।

इस मामले में कंपनी के निदेशक, दो ड्राइवर और एक कर्मचारी समेत कुल पांच लोगों पर भारतीय दंड संहिता और पर्यावरण कानूनों के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी है कि ऐसे अपराध न केवल कानूनन दंडनीय हैं, बल्कि लोगों की जान और पर्यावरण के लिए सीधा खतरा भी हैं।


By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *