Report By: ICN Network
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। ड्रग्स तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाईयों में करीब 3.97 करोड़ रुपये मूल्य की 2.184 किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी) जब्त की है। इस दौरान एक फूड डिलीवरी एजेंट और एक राजमिस्त्री को गिरफ्तार किया गया है।
इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब इस नशीले पदार्थ की आपूर्ति श्रृंखला और नेटवर्क की पड़ताल कर रही है।
दूसरी कार्रवाई में 24 जुलाई को अपराध शाखा यूनिट-1 ने भिवंडी-मुंबई चैनल रोड पर कलवा इलाके में जाल बिछाकर मध्य प्रदेश के मंदसौर निवासी शाहरुख सत्तार मेवासी उर्फ रिजवान (28) को पकड़ा। आरोपी पेशे से राजमिस्त्री बताया जा रहा है।
जब पुलिस ने उसके वाहन की तलाशी ली, तो 662 ग्राम मेफेड्रोन बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत लगभग 92.68 लाख रुपये बताई जा रही है। डीसीपी ने जानकारी दी कि आरोपी एक अंतरराज्यीय ड्रग्स नेटवर्क का हिस्सा है और उससे इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और ड्रग्स की आपूर्ति रूट्स को लेकर पूछताछ की जा रही है।
दोनों मामलों को मिलाकर पुलिस ने कुल 2.184 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत 3.97 करोड़ रुपये से अधिक है। डीसीपी जाधव ने कहा कि यह कार्रवाई ठाणे क्षेत्र में नशीली दवाओं के नेटवर्क को जड़ से उखाड़ने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आगे भी इस तरह की सख्त कार्रवाइयां जारी रहेंगी।