महाराष्ट्र के ठाणे में 16,000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे मेट्रो-4 और मेट्रो-4A प्रोजेक्ट का ट्रायल रन शुरू हो गया है. यह ट्रायल रन गायमुख से डोंगरीपाडा तक 4.638 किलोमीटर के रास्ते पर हुआ. MMRDA की ओर से बनाई जा रही यह परियोजना ठाणे और मुंबई के बीच यातायात को सुगम बनाएगी. पहले चरण में कैडबरी जंक्शन से गायमुख स्टेशन के बीच सेवा शुरू होगी, जिसमें 10 स्टेशन शामिल हैं.
महाराष्ट्र के ठाणे में सोमवार 16,000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे मेट्रो-4 और मेट्रो-4A प्रोजेक्ट का ट्रायल रन शुरू हुआ. यह ट्रायल रन दोपहर 12:01 बजे गायमुख मेट्रो स्टेशन से शुरू किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक और ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे मौजूद रहे
ट्रायल रन डोंगरीपाडा से गायमुख स्टेशन तक 4.638 किलोमीटर के मार्ग पर शुरू हुआ. MMRDA के फर्स्ट फेज के तहत मेट्रो-4, मेट्रो-4 के 10 किलोमीटर मार्ग पर ये सर्विस शुरू करने का प्लान बनाया गया है, लेकिन बिजली आपूर्ति का काम पूरा नहीं होने की वजह से ही ये 4.638 किलोमीटर के मार्ग पर ट्रायल रन की शुरुआत हुई. अब जो मार्ग बच गया है. उस पर भी जरूरी इंतजाम होने के बाद ट्रायल रन शुरू किया जाएगा.