दिल्ली पुलिस ने लाल किले के सामने जैन समाज के कार्यक्रम से एक करोड़ का कलश चोरी करने वाले आरोपी भूषण वर्मा को हापुड़ से गिरफ्तार किया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा। पुलिस आरोपी को हापुड़ से दिल्ली ला रही है। आरोपी ने दिल्ली से एक करोड़ का कलश चोरी किया था।
आरोपी की तलाश के लिए 10 टीमों का गठन कर दिया गया था। शुरुआत में चार टीमों को ही जांच में लगाया गया था। जिले की स्पेशल स्टाफ, एएटीएस, एंटी नारकोटिक्स सेल समेत जिले की तमाम पुलिस अधिकारियों को आरोपी की तलाश में लगाया गया था।