• Fri. Oct 3rd, 2025

लग्जरी गाड़ियों का शौक पूरा करने के लिए वाहनों की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने फॉरच्यूनर कार के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस ने फॉरच्यूनर कार के साथ किया गिरफ्तार
Noida News: कहावत है शौक बडी चीज होती है.. इसके लिए लोग कुछ भी कर गुजरने से गुरेज नही करते है, नोएडा के थाना-फेज-1 पुलिस ने एक ऐसे कार चोर को गिरफ्तार किया है जिसको लग्जरी गाड़ियों का शौक था। पैसा न होने के कारण उसका शौक पूरा नहीं हो पाया तो उसने रेकी कर लग्जरी गाड़ियों की चोरी करने लगा, वह खुद ही चलाता, और जब उस गाडी से मन भर जाता, औने-पौने दाम पर बेच कर नई गाडी चुरा लेता था पुलिस ने उसे हरियाणा नंबर की चोरी की फॉरच्यूनर कार के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में खडे बिहार के कैमूर निवासी 21 वर्षीय जमील अंसारी को थाना फेज -1 टीम रविवार को फेज वन थाना क्षेत्र स्थित एजी एन्वायरो के पास से चोरी की फॉरच्यूनर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब उससे गाडी के कागजाद दिखाने को कहा तो वह से मांगे गए तो वह नहीं दिखा सका। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसे लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है। पैसा न होने के कारण उसका शौक पूरा नहीं हो रहा था। ऐसे में अपने शौक को पूरा करने के लिए वह रैकी कर लग्जरी गाड़ियों की चोरी कर गाड़ियों की नंबर प्लेट हटाकर उसे खुद ही चलाता था.

इस दौरान अगर चोरी की गाड़ी का उसे अच्छा दाम मिल जाता है, तो आरोपी बेच भी देता है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पूर्व में लग्जरी गाड़ियों की चोरी कर चुका है। आरोपी के खिलाफ दिल्ली और नोएडा के अलग-अलग थानों में दो केस दर्ज होने की जानकारी मिली है। जमील के पास से चोरी की जो गाड़ी बरामद हुई है, वह हरियाणा नंबर की है। पुलिस बिहार और हरियाणा समेत अन्य जगहों से भी आरोपी का आपराधिक इतिहास पता कर रही है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *