• Sat. Feb 22nd, 2025

वो एक्ट्रेस जिसका वजन सौ किलो था,काल सेंटर में करती थी जॉब फिर सलमान ने बना दिया हिरोइन …

Report By : ICN Network
एक्ट्रेस जरीन खान का वेट कभी 100 किलो से ज्यादा था। इस वजह से भी उन्हें बहुत ताने सुनने पड़े। लेकिन पहली ही फिल्म में सलमान खान के साथ काम किया, लेकिन असल स्ट्रगल इसी फिल्म के बाद शुरू हुआ। फिल्म में लुक और वेट की वजह से जरीन बहुत ट्रोल हुईं। काम की कमी भी हो गई। हालांकि उन्होंने इस बुरे समय का डट कर सामना किया। आपको बताते है इस रिपोर्ट में की आखिर जरीन के जीवन में क्या संघर्ष रहे,इस रिपोर्ट के जरिए …

जरीन खान जब 12वीं क्लास में थीं, जब पेरेंट्स अलग हो गए ,जन्म 14 मई 1987 को मुंबई में हुआ था। पढ़ाई-लिखाई यहीं हुई। हर बच्चे की तरह बचपन भी बहुत खूबसूरत बीता। चीजें तब खराब होनी शुरू हुईं, जब 12वीं क्लास में थी। ये वो वक्त था, जब मां-पापा अलग हो गए।

इसके बाद जब कॉल सेंटर में काम करने लगी, तब एयर होस्टेस की नौकरी के बारे में पता चला। 1-2 कजिन इस फील्ड में पहले से थे। जरीन ने सोचा कि अगर इस फील्ड में आ गई, तो पैसों की सारी परेशानी खत्म हो जाएगी। मां और बहन की लाइफ सेट हो जाएगी। हालांकि तब उनके पास वजन कम करना सबसे बड़ा टास्क था। उस वक्त करीब 100 किलो की थी। इंटरव्यू राउंड पहुंचने तक, उन्हें 3 महीने में लगभग 55 किलो वजन कम किया। खुद को फिट रखने के लिए , 3 महीने खाने-पीने पर बहुत ध्यान दिया। पहले वो सिर्फ जंक फूड ही खाती थी। घर का खाना तो समझ में नहीं आता था। मगर एयर होस्टेस बनने की चाहत में 3 महीने जंक फूड को हाथ तक नहीं लगाया। सिर्फ घर का खाना खाया। कभी-कभी तो सिर्फ लिक्विड डाइट पर रही। कभी उबला खाना भी खाना पड़ा। बाहर के लोग तो वेट का मजाक बनाते ही थे, लेकिन इसकी शुरुआत घर से ही हुई थी।

फिल्मी सफर कैसे शुरू हुआ –

जरीन सलमान खान की फिल्म वीर में पहली बार दिखी थी। साथ काम करने से पहले जरीन के फेवरेट सुपरस्टार ही थे। हमेशा से उनकी बहुत बड़ी फैन रही ।स्कूल के दिनों में उन्हें कभी साइकिल चलाते, तो कभी जॉगर्स पार्क में देखा था।एक दोस्त की मदद से सलमान से मिलना हुआ था। वो किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जरीन की तब उनसे मिलने गई थी। यह पल भी किसी सपने के पूरा होने जैसा ही था। फैन के तौर पर ही मिलने गई थी।उसी दिन शाम को जरीन का फोटोशूट हुआ और फिर सिलेक्ट हो गई। कई लोगों ने बताया था कि फिल्म की हीरोइन के लिए बहुत दिनों से ऑडिशन चल रहा था, लेकिन लुक के हिसाब से कोई फिट नहीं बैठ रही थी। इसलिए सलमान खान ने उन्हें फिल्म में सिलेक्ट किया था ।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *