हमीरपुर जिले के सिसोलर थाना क्षेत्र के मेला ग्राउंड और मंदिर के निकट गांव के कुछ लोगों द्वारा मजार के निर्माण के बाद हिंदू संगठनों ने आक्रोश दिखाई दिया एक सप्ताह पूर्व भी मौदहा नगर में धर्मांतरण कराए जाने को लेकर हिन्दू संगठनों में खासा आक्रोश व्याप्त है अवैध मजार निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मजार ध्वस्त कराने की मांग की थी
जिस पर अवैध मजार पर बुलडोजर चलाकर दोस्त कर दिया गया बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक आशीष सिंह ने संगठन के दर्जनों युवाओं के साथ उपजिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया था कि मौदहा तहसील क्षेत्र के भमई गांव में गांव के मुंशी अनुरागी और बक्छा के बउवा यादव सहित अन्य लोगों ने खलिहान और मेला ग्राउंड में हिन्दू धर्म की सत्तीमाता मंदिर के निकट षड़यंत्र के तहत एक मजार का निर्माण कर दिया है
जिससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश है और गांव की शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका बन गई है। ग्रामीणों ने तत्काल मजार को ध्वस्त कराने की अपील की है जिस पर कार्यवाही करते हुए मजार को बुलडोजर से हटवा दिया गया