• Sat. Jan 24th, 2026

ग्रेटर नोएडा: शाम छह बजते ही बजेगा हवाई हमले का सांकेतिक सायरन

शुक्रवार को प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक साथ यह ब्लैकआउट ड्रिल होनी है। मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी के लिए ध्वनित किया जाएगा, जिसके साथ ही विद्युत आपूर्ति बाधित कर ब्लैकआउट किया जाएगा।

युद्ध या किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए शुक्रवार शाम छह बजे से ब्लैकआउट ड्रिल की होगी। जिला प्रशासन और बिजली विभाग की ओर से ग्रेनो स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में यह ड्रिल कराई जाएगी।

प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक साथ यह ब्लैकआउट ड्रिल होनी है। मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी के लिए ध्वनित किया जाएगा, जिसके साथ ही विद्युत आपूर्ति बाधित कर ब्लैकआउट किया जाएगा। नागरिकों की ओर से सुरक्षित रूप से जमीन पर लेट कर शरण लेने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया जाएगा। हवाई हमला समाप्त होने पर ऑल क्लियर सायरन बजाया जाएगा।

इस मॉक ड्रिल में नागरिक सुरक्षा के न्यूनतम 50 स्वयंसेवक, पॉवर कारपोरेशन विभाग, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीएमए, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की सहभागिता रहेगी।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )