• Wed. Jan 22nd, 2025

India Core News | Read Latest Trending News..

आपका इंडिया आपकी न्यूज़

फतेहपुर में लाखों की लागत से बन रहा संपर्क मार्ग बनने के एक सप्ताह में ही हुआ ध्वस्त

Report By : Umesh Chandra Fatehpur (UP)
यूपी के फतेहपुर जिले में रोड निर्माण में बड़ी अनियमितताएं सामने आई हैं, अयाह शाह विधानसभा के अंतर्गत दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला गाजीपुर असोथर मार्ग से प्रेममऊ कटरा से बेरुई संपर्क मार्ग पिछले कई सालों से ध्वस्त था। जिसको देखते हुए व ग्रामीणो की मांग पर विधायक विकास गुप्ता ने पैरवी करके इस संपर्क मार्ग के नवनिर्माण के लिए बजट पास करवाया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली थी, कि अब ध्वस्त मार्ग से निजात मिलेगी।

लोक निर्माण विभाग व कार्य दाई संस्था की खाऊं कमाऊ नीति के चलते संपर्क मार्ग की उखड़ने लगी गिट्टियां

मार्च माह से कार्य दाई संस्था ने मार्ग निर्माण का कार्य शुरू किया था। जिसमें मानक को दरकिनार करते हुए संपर्क मार्ग का निर्माण किया था। जिसमें बनने के एक सप्ताह में ही गिट्टियां उखड़ने लगी, जगह जगह डामर गिट्टी उखड़ कर फैल रही है। जिसके कारण पुनः रास्ता खराब हो रहा है। जब कि ग्रामीणों ने मानक विहीन कार्य की शिकायत लोक निर्माण विभाग खंड 2 से की थी। लेकिन विभाग ने कोई सुधि नहीं ली। जिससे ठेकेदार अपनी मनमानी करते हुऐ मानक को दरकिनार करते हुए संपर्क मार्ग का निर्माण कराया। जिसके कारण एक हफ्ते में ही नवनिर्मित मार्ग की गिट्टियां डामर सहित उखड़ने लगी और जगह जगह बोल्डर फैल रहा है जिसके कारण सबसे बड़ी समस्या बाईक व साइकिल सवार राहगीरों को है। आए दिन कोई न कोई बाईक व साइकिल सवार गिरकर चुटहिल हो रहा है। इससे यही साबित होता है कि कहीं न कहीं खाऊं कमाऊ नीति के चलते मानक विहीन मार्ग का निर्माण कराया गया है।

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी नवनिर्मित रोड एक महीने में ही उखड़ी

जमलामऊ गांव निवासी राजेश तिवारी ने बताया कि भ्रष्ट नीतियों के चलते यह मार्ग बनने के एक हफ्ते में ही उखड़ने लगा। इससे यही साबित होता है कि लोक निर्माण विभाग के भ्रष्टाचार के चलते ठेकेदार ने मानक विहीन कार्य कराया। जिसके कारण एक सप्ताह में ही मार्ग उखड़ने लगा।

बेरुई निवासी राजू ने बताया कि दशकों से ध्वस्त पड़ी सड़क में जब कार्य शुरू हुआ तो बड़ी खुशी हुई। लेकिन हमें क्या पता था कि यह खुशी ज्यादा दिन तक नहीं है। योगी जी की सरकार कह रही है कि अब सड़क पांच साल की गारंटी में बनेगी। लेकिन यहां तो पांच साल तो बहुत दूर की बात है पांच दिन में सड़क उखड़ने लगी भ्रष्ट ठेकेदार योगी जी की गारंटी को चकनाचूर किए हुए हैं।

जांच के बाद कार्यदायी संस्था पर होगी कार्यवाही

इस संबंध में अधिशासी अभियंता ने अरबिंद कुमार ने बताया कि एक सप्ताह में ही गिट्टियां उखड़ने लगी। ऐसी शिकायत है तो इसकी जांच कराकर कार्य दाई संस्था के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *